​"पिछले 6 चरणों की तरह सातवें चरण में भी NDA के पक्ष में होगा मतदान", चिराग ने कहा- हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे

6/1/2024 7:02:47 AM

पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज मतदान होना है। वहीं, LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मतदान शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 6 चरणों की तरह सातवें चरण में भी एनडीए के पक्ष में मतदान होगा।

"हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे"
चिराग पासवान ने कहा कि इसमें कहीं कोई शक नहीं है कि हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे और PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण पर कहा कि आज बिहार की 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिन सीटों से विपक्ष को उम्मीदें हैं वह भी उन्हें नहीं मिलेंगी। देश का गरीब वर्ग प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है... हम बिहार की 8 की 8 सीटें जीतेंगे।

वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण पर कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर है...मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि नए विश्वास के साथ मतदान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static