Bihar News: निगरानी विभाग परिवादों की जांच हेतु तैयार कर रहा ‘ऑनलाईन पोर्टल’, अधिकारियों-कर्मियों की चल-अचल संपत्ति पर नियमानुसार कार्रवाई  के निर्देश

Thursday, Oct 03, 2024-09:25 PM (IST)

Patna News: बिहार सरकार में निगरानी विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रशासी विभागों के मुख्य निगरानी पदाधिकारियों/विभागों के प्रतिनिधियों के साथ निगरानी संबंधी मामलों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निगरानी विभाग के स्तर से प्रशासी विभागों को प्रेषित परिवादों के जाँच को यथाशीघ्र निष्पादित कर विभाग को प्रतिवेदित करने का निर्देश सभी मुख्य निगरानी पदाधिकारियों को दिया गया। विभिन्न विभागों में लंबित अभियोजन स्वीकृति हेतु तत्परता से निर्णय लेकर शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। सभी तकनीकी एवं अन्य विभागों में संचालित योजनाओं को Randomly जाँच करने एवं सतत् निगरानी करने का निर्देश दिया गया। विभागीय योजनाओं में पारदर्शिता लाने हेतु किये जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई।

वर्तमान में निगरानी विभाग के द्वारा जिला/विभाग को भेजे जा रहे परिवाद/जाँच के ससमय निष्पादन/ अनुश्रवण हेतु एक Online Portal विकसित किया जा रहा है। Portal के विकसित होने के उपरान्त सभी परिवाद इसी Portal के माध्यम से विभाग एवं जिलों को हस्तांतरित की जाएगी एवं उसका निष्पादन कर Portal के माध्यम से ही प्रतिवेदन प्रेषित की जायेगी। बैठक में सरकारी सेवक द्वारा चल/अचल सम्पत्ति क्रय/विक्रय किये जाने के संबंध में बिहार सरकार सेवक आचार नियमावली, 1976 के प्रावधानों के संबंध में चर्चा की गई एवं उक्त आलोक में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, विभागीय कार्यवाहियों को प्रारंभ करते समय प्रपत्र 'क' के गठन पर विशेष ध्यान दिये जाने एवं इसके संबंधित सामान्य प्रशासन द्वारा निर्गत प्रपत्र के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्गत बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावाली, 2005 के संगत प्रावधानों के तहत विभागीय कार्यवाही का निष्पादन नियमानुसार एवं ससमय करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक जे० एस० गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), विशेष निगरानी इकाई पंकज दाराद, पुलिस महानिरीक्षक-सह-अपर महा समादेष्टा (गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा), एम० सुनील कुमार नायक पुलिस महानिरीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो एस० प्रेमलता, विशेष सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग, सीमा त्रिपाठी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static