VIDEO:Pistol लहराते युवकों का Video Viral, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Saturday, Aug 19, 2023-12:51 PM (IST)
बेगूसरायः बेगूसराय (Begusarai) में एक वीडियो तेजी से वायरल(Viral Video) हो गया जिसमें कुछ युवक बंद कमरे में भोजपुरी संगीत(bhojpuri music) की धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं.. इस दौरान उनके द्वारा पिस्टल लहराया जा रहा है। वायरल वीडियो छौड़ाही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।