VIDEO: वंदे भारत का दूसरा रैक पहुंचा पटना, पटना-हावड़ा रूट पर सरपट दौड़ेगी ट्रेन
Thursday, Aug 03, 2023-01:15 PM (IST)
पटना: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत इसी महीने होने जा रही है। इसके लिए वंदे भारत का दूसरा रैक पटना पहुंच चुका है। पटना रांची वंदे भारत ट्रेन का सफल परिचालन होने के बाद बिहार वासियों को वंदे भारत की यह दूसरी सौगात मिलने जा रही है। वंदे भारत ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल यार्ड में रखा गया है जहां पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा और सफलतापूर्वक ट्रायल रन पूरा होने के बाद उम्मीद लगाया जा रहा है कि दूसरे सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पटना हावड़ा के बीच शुरू कर दिया जाएगा।