मधुबनी में भारत-नेपाल सीमा से उज्बेकिस्तानी महिला गिरफ्तार, फोन में मिले 2 अलग-अलग पासपोर्ट
Friday, Sep 22, 2023-01:14 PM (IST)

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रही एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान उज्बेकिस्तान के मुखब्बत मुरोडोवा के रूप में हुई है। वहीं महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
महिला ने वीजा दिखाने से किया मना
बताया जा रहा है कि हारालाखी थाना क्षेत्र के पिपरौंन बॉर्डर भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रही एक महिला को देखा जो विदेशी लग रही थी। वहीं एसएसबी ने शक के आधार पर उक्त महिला से पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने अपने मोबाइल में पासपोर्ट दिखाया, लेकिन एसएसबी ने उसके मोबाइल में एक अन्य पासपोर्ट भी देख लिया। दोनों पासपोर्ट एक ही नाम का था लेकिन पासपोर्ट नंबर व वैधता अलग अलग था। उक्त महिला ने अपना वीजा दिखाने से भी मना कर दिया।
विदेशी महिला के पास से दो अलग-अलग संदिग्ध पासपोर्ट पाए जाने के कारण विदेशी महिला को अग्रिम कार्रवाई हेतू हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।