VIDEO: Upendra Kushwaha के काफिले पर आरा में हमला, काला झंडा दिखाने के बाद बवाल, चलाए गए पत्थर, देखें VIDEO
Tuesday, Jan 31, 2023-11:36 AM (IST)
आराः जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपने बयानों से चर्चा में हैं। लगातार उनके बयान से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी आहत हैं। इन सबके बीच बिहार के आरा से बड़ी खबर आ रही है कि उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला हो गया है। आरा के जगदीशपुर में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर हमला किया गया। उपेंद्र कुशवाहा बक्सर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पटना वापस लौट रहे थे। इसी बीच जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के पास उनकी गाडी पर पत्थर चलाये गये। इसके बाद कुशवाहा समाज के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वालों को जमकर पीटा...हालांकि वे इस हमले में बाल-बाल बच गये।