कुत्ता कुतिया की अनोखी शादीः हिंदू रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे कोल्हू और बसंती, बैंड बाजे के साथ पहुंचे बाराती

Tuesday, Jun 21, 2022-11:41 AM (IST)

मोतिहारीः बैंड बाजा, बाराती यहां सबकुछ है...लेकिन ये शादी किसी इंसान की नहीं, बल्कि दो जानवरों की है। मोतिहारी के मजूराहा गांव में हुई अनोखी शादी आजकल चर्चा में है। दरअसल, यहां एक कुत्ते और कुतिया की शादी कराई गई, इसमें सबसे खात बात ये रही कि इस शादी में पूरे हिंदू, रीति रिवाज का भी ख्याल रखा गया।

PunjabKesari

शादी के लिए मंडप भी बना। बारातियों के लिए खाने पीने तक के इंतजाम भी किए गए थे। जिस कुत्ते की शादी हुई उसका नाम कोल्हू है, और कुतिया का नाम बसंती, इनकी शादी में बैंड बाजा और डीजे का भी इंतजाम किया गया था। शादी में चार सौ लोग पहुंचे थे। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की शादी उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखी थी।

PunjabKesari

शादी कराने वाले पंडित धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि, कुत्ते और कुतिया की शादी सभी को कराना चाहिए क्योंकि ये भैरव का रूप होते है, और इस तरह की शादी कराने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। वहीं अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static