Finger Mehndi Designs:बिना फुल हैंड मेहंदी के भी छा जाएंगी आप, बस चुनिए ये खास फिंगर डिज़ाइन्स
Thursday, May 15, 2025-05:46 AM (IST)

Finger Mehndi Designs: शादी का सीजन अपने चरम पर है और बिहार की दुल्हनों में अब पारंपरिक के साथ-साथ ट्रेंडी और मिनिमल मेहंदी डिजाइन्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। खासतौर पर फिंगर मेहंदी डिजाइन्स इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। ये डिजाइन्स न सिर्फ देखने में बेहद एस्थेटिक लगते हैं बल्कि इन्हें बनाना भी बेहद आसान है।
अगर आप किसी वेडिंग में ब्राइड्समेड के तौर पर शिरकत करने वाली हैं, तो ये लेटेस्ट फिंगर मेहंदी डिजाइन्स आपके लुक को एक अलग ही शाइन देंगे।
फ्लोरल फिंगर मेहंदी डिजाइन
फूलों से सजे डिजाइन्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। यह डिजाइन आपकी उंगलियों को गहनों जैसा लुक देता है। खास बात यह है कि इसे आप किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं।
फेदर फिंगर मेहंदी डिजाइन
अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाहती हैं, तो यह डिजाइन खासतौर पर आपकी छोटी उंगली के लिए परफेक्ट है। यह हल्का टैटू जैसा लगता है और आपकी फ्री-स्पिरिट पर्सनैलिटी को दर्शाता है।
इंट्रिकेट फ्लोरल फिंगर डिजाइन
ब्राइडल लुक में बैकहैंड का रोल भी अहम होता है। यह डिजाइन सादगी में ही खूबसूरती लाने का काम करता है। बारीक फ्लोरल पैटर्न इसे खास बनाते हैं और यह सिंपल होने के बावजूद रॉयल टच देता है।
ज्वेलरी जैसी फिंगर मेहंदी डिजाइन
अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी गहनों जैसी लगे, तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। यह सभी उंगलियों को कवर करता है लेकिन फिर भी बहुत क्लासी और क्लीन लुक देता है।
लीफी फिंगर मेहंदी डिजाइन
यह डिजाइन आपकी उंगलियों को लंबा और सुंदर दिखाने में मदद करता है, खासकर जब आप अपनी सगाई या शादी की रिंग फ्लॉन्ट कर रही हों। बिना किसी अतिरिक्त गहने के भी यह डिजाइन हाथों को आकर्षक बनाता है।