डबल मर्डर से दहला सुपौल: शिक्षक समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Sunday, Jun 18, 2023-12:26 PM (IST)

Supaul News: बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर है। बेखौफ बदमाश कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सुपौल जिले का है, जहां अपराधियों ने एक शिक्षक समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
फायरिंग करते हुए फरार हुए अपराधी
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पिपरा थान क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दीनापट्टी गांव निवासी शिक्षक मोहम्मद नूरूल्ला (38) और उसका साथी सिकन्दर दास (35) भोजन के बाद गांव के पान की दुकान पर पान खाने जा रहे थे। इस बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
परिजनों में मचा कोहराम
दोनों लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।