Bihar News: शौचालय टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान दम घटने से 2 लोगों की मौत, दो अन्य बेहोश
Saturday, Jul 20, 2024-01:23 PM (IST)

गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य बेहोश हो गए। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के माझागढ़ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि फुलवरिया गांव निवासी सुधीर दुबे के निर्माणाधीन मकान में शौचालय की टंकी का निर्माण किया गया था। शौचालय टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान दम घटने से सुधीर दुबे और फेंकू मिस्त्री की मौत हो गई। दोनों को बचाने के दौरान कुलदीप कुमार और अंकित कुमार बेहोश हो गए।
कुलदीप कुमार और अंकित कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।