बगहाः पुलिस ने शराब धंधेबाज के घर में की छापेमारी, 2 देसी बंदूक और शराब बरामद

Sunday, Sep 12, 2021-06:16 PM (IST)

बगहाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शराब धंधेबाज के घर में छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से दो देसी बंदूक और शराब बरामद की गई।

धनहा थाना के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात बगहवा गांव में गुड्डू यादव के घर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो देसी एक नाली बंदूक और नौ लीटर अवैध देसी शराब की बरामद की गई। हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही मौके पर से शराब धंधेबाज गुड्डू यादव फरार हो गया।

मुन्ना कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने धनहा थाना में गुड्डू यादव के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है। धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static