Madhubani News: मधुबनी में शराब के साथ पकड़ा गया सिपाही, SP ने किया निलंबित
Tuesday, Dec 23, 2025-10:27 AM (IST)
Madhubani News: बिहार में मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र में डायल 112 गाड़ी पर कार्यरत सिपाही सुशील कुमार की बैग से सोमवार को शराब बरामद होने के बाद उन्हें निलंबित करने के साथ गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।
सुशील कुमार अपनी बाइक से घर जा रहे थे, उसी क्रम में एक युवा समाजसेवी ने उन्हें रोका और उनके बैग को खोला तो बैग से एक बोतल शराब बरामद हुई। इसके बाद सिपाही ने शराब की बोतल को फेंक दिया। सिपाही से जब कहा गया कि बिहार में शराबबंदी है तो उसने कहा कि शराब कही नहीं बंद है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने इसकी जांच कराई।
जांच में वीडियो सत्य पाया गया, जिसके बाद सिपाही क तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने औंसी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि उक्त सिपाही के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कारर्वाई की जाए।

