व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Friday, Jan 15, 2021-12:20 PM (IST)

बेतियाः बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के नगर थाना क्षेत्र के व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को बताया कि 21 दिसंबर को न्यू कॉलोनी निवासी व्यवसायी शंभू नाथ प्रसाद से अपराधी श्याम कुमार एवं पप्पू पटेल ने पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। बाद में रंगदारी की रकम पांच लाख से बढ़ाकर बीस लाख रुपए कर दी गई। इस पर व्यवसायी शंभू नाथ प्रसाद ने बेतिया नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापामारी कर आज दोनों अभियुक्तों को बेतिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधियो का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों अपराधियो को जेल भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static