रोहतास में दर्दनाक हादसा....बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में 2 चचेरे भाइयों की मौत

Tuesday, Apr 20, 2021-11:51 AM (IST)

रोहतासः बिहार में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तुर्ती गांव निवासी बाबुधन चौधरी अपने चचरे भाई धर्मेंद्र चौधरी के साथ बाइक से अपने गांव से बिक्रमगंज जा रहा था तभी बरूना गांव के समीप एक अन्य बाईक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाबुधन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों के सहयोग से घायल धर्मेन्द्र चौधरी को बिक्रमगंज स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static