Bihar: एक साथ बुझ गए 2 घरों के चिराग! पानी से भरे गड्ढे में समाई 2 बच्चों की जिंदगियां, चीखों की गूंज से दहल उठा इलाका
Thursday, Nov 13, 2025-12:47 PM (IST)
Bihar News: बिहार के नवादा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां पानी के एक गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार, अकबरपुर थाना क्षेत्र के औरैया गांव की है। मृतकों की पहचान औरैया गांव निवासी निरंजन राजवंशी के 7 वर्षीय पुत्र रेहान कुमार और जयराम रविदास के 8 वर्षीय पुत्र राजरतन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे पानी के एक गड्ढे के किनारे जा रहे थे तभी उनका पैर फिसल गया और वे पानी में गिर गए। वहीं डूबने से दोनों की मौत हो गई। इधर परिजनों को जब हादसे की खबर मिली तो वे बदहवास हो गए। रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। परिजन ने बताया कि दोनों बच्चे शौच के लिए गांव के बाहर गए थे।

