Bihar Election Phase 2 : दूसरे चरण से पहले भारत-नेपाल सीमा सील, बीरगंज-रक्सौल क्रॉसिंग पर आवाजाही रोकी
Monday, Nov 10, 2025-10:21 AM (IST)
Bihar Election Phase 2 : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (Bihar Election Phase 2) से पहले सुरक्षा उपाय के तौर पर भारत और नेपाल के बीच बीरगंज-रक्सौल सीमा बिंदु पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और सीमा को सील कर दिया गया है। चुनावों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारत-नेपाल सीमा के विभिन्न बिंदुओं को 72 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है।
सभी सीमा चौकियों को किया गया सील
महोत्तरी के सहायक मुख्य जिला अधिकारी संजय कुमार पोखरेल ने बताया, "भारत के बिहार में 11 नवंबर को चुनाव होने हैं। सुरक्षा के लिहाज से हमने सीमा पार करने पर रोक लगा दी है।" उन्होंने आगे कहा, "महोत्तरी जिले की सभी सीमा चौकियों को सील कर दिया गया है। शनिवार शाम 6 बजे से सीमा चौकियां बंद कर दी गईं।"इस बीच, रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार समाप्त होने के साथ ही, एनडीए और महागठबंधन दोनों के शीर्ष नेताओं ने 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं से अपनी अंतिम अपील की।
आतंकवादी गोली चलाएंगे, तो वह गोली से जवाब देंगे: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए एक मजबूत राष्ट्रवादी स्वर प्रस्तुत किया और बिहार में एक रक्षा गलियारे की योजना की घोषणा करते हुए भविष्य में किसी भी आतंकवादी हमले का "निर्णायक जवाब" देने की चेतावनी दी। शाह ने कहा, "शक्तिपीठ की इस पवित्र धरती पर, मैं कह रहा हूं, अगर आतंकवादी गोली चलाएंगे, तो वह गोली से जवाब देंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में एक आयुध कारखाना स्थापित करेंगे। पटना में, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए की एकजुटता की पुष्टि करते हुए कहा कि अगर एनडीए सत्ता में लौटता है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।"
दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। नतीजे तय करेंगे कि बिहार एनडीए की "डबल इंजन" सरकार के अधीन रहेगा या तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की वापसी होगी। नए उभरे जन सुराज पार्टी से भी दोनों गठबंधनों को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

