Bihar Election 2025: "मोतिहारी में पोलिंग बूथ पर BJP एजेंट चुनाव चिन्ह दिखाकर बांट रहे पर्ची", RJD ने लगाया आरोप तो EC ने लिया सख्त एक्शन; 2 गिरफ्तार
Tuesday, Nov 11, 2025-01:31 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार सुबह 122 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। वहीं, वोटिंग के बीच चुनाव आयोग ने मंगलवार को मोतिहारी जिले के एक मतदान केंद्र के अंदर मतदाता पर्चियों के "प्रसारण और वितरण" को लेकर कुछ व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। चुनाव आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह मामला तब सामने आया जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मोतिहारी विधानसभा के बूथ संख्या 229 और 230 में भाजपा उम्मीदवार के मतदान एजेंट द्वारा कथित तौर पर चुनावी दिशानिर्देशों के "घोर उल्लंघन" को चिह्नित किया। भाजपा उम्मीदवार पर मतदान के दिन जबरन चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाते हुए, राजद ने अपने एक्स हैंडल पर मतदाताओं को लुभाने के कथित इरादे से खुले में मतदाता पर्चियों को प्रदर्शित करने की तस्वीरें और वीडियो साझा किए। पार्टी ने पोस्ट में कहा, "मोतिहारी विधानसभा के बूथ संख्या 229 और 230 पर, मतदाताओं को जानबूझकर बूथ के अंदर चुनाव चिन्ह वाली तस्वीरें और पर्चियां दिखाई जा रही हैं और भाजपा के पोलिंग एजेंट उन्हें बांट रहे हैं! मोतिहारी के सभी बूथों से ऐसी ही शिकायतें मिल रही हैं।"
2 लोग गिरफ्तार
पार्टी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए चुनाव आयोग की भी आलोचना की और कहा कि उम्मीदवारों की तस्वीरों वाली ऐसी मतदाता पर्चियों का वितरण न केवल अनैतिक है, बल्कि घोर अवैध भी है। भाजपा के पोलिंग एजेंटों द्वारा मतदाताओं को कथित तौर पर बांटी गई मतदाता पर्चियों पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए उम्मीदवार की तस्वीरें और नीतीश के नेतृत्व वाली सरकार को फिर से चुनने की अपील भी थी। चुनाव आयोग ने तुरंत इस घटना का संज्ञान लिया और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।

