बांका में भयानक हादसा, बाइक सवार 2 युवकों की मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे; मची चीख-पुकार

Friday, Nov 07, 2025-12:11 PM (IST)

Banka Road Accident: बिहार के बांका जिले से भीषण सड़क हादसे (Banka Road Accident) की खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। 

रामकोल से पंजवारा की ओर जा रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक रामकोल से पंजवारा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही, पिकअप के आगे का हिस्सा भी टूट गया। 

पिकअप वाहन को किया जब्त
घटना की सूचना मिलते ही पंजवारा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर थाने ले आए। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। मृतकों की पहचान रामकोल निवासी सौदागर यादव के बेटे संतोष यादव और मकेश्वर यादव के बेटे सोनू कुमार यादव के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static