मेडिकल एजुकेशन में OBC और EWS रिजर्वेशन लागू करने का फैसला "ऐतिहासिक": चिराग पासवान
Friday, Jul 30, 2021-04:07 PM (IST)

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने मेडिकल एजुकेशन के ऑल इंडिया कोटा में ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण प्रदान करने के सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया है।
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, "मेडिकल एजुकेशन के ऑल इंडिया कोटा में 27% OBC और 10% EWS रिजर्वेशन लागू करने का फैसला ऐतिहासिक है। हमारी पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान जी ने केंद्रीय कल्याण मंत्री रहते हुए मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करके नौकरियों में 27% ओबीसी कोटा दिया था। सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी है।"
बता दें कि मेडिकल एजुकेशन को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत वर्तमान एकेडमिक ईयर 2021-22 से अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्स के लिए अखिल भारतीय कोटा (AIQ) योजना के तहत ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के कैंडिडेट्स को रिजर्वेशन दिया जाएगा। फैसले के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 27% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 10% आरक्षण मिलेगा।