सुपौल में हादसों भरा रहा मंगलवार का दिन, विभिन्न दुर्घटनाओं में किशोरी समेत 3 लोगों की मौत
Wednesday, Aug 30, 2023-04:49 PM (IST)

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में मंगलवार को तीन अलग-अलग हादसों में किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करजाइन थाने के हरिराहा गांव के वार्ड संख्या तीन में एक भैंसे ने 75 वर्षीय वृद्ध पर जानलेवा हमला कर उसे जान से मार डाला। बताया जाता है कि अगमलाल यादव अपने घर से किसी काम से निकला था। इस क्रम में पगलाए भैंसा ने उन्हें हमला कर जमीन पर गिरा दिया। हादसे में घायल अगमलाल यादव को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। उधर, सदर थाने के अन्तर्गत पूर्वी कोसी तटबंध पर मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अब्दुल लतीफ के रूप में की गयी है।
वहीं, सूत्रों ने बताया कि बीरपुर थाने के शिवनगरा गांव के वार्ड संख्या तीन में स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में मौजूद पोखर में डूब जाने से एक 13 वर्षीय किशोरी सुमन कुमारी की मौत हो गई। सभी शवों को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।