बिहार में ईद एवं रामनवमी के दिन अवकाश घोषित, विभिन्न शिक्षक संस्थानों एवं SCERT में प्रशिक्षण स्थगित

4/9/2024 2:36:48 PM

 

पटनाः बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 11 अप्रैल, 2024 को ईद और 17 अप्रैल, 2024 को रामनवमी के दिन अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उक्त घोषित अवकाश के दिन प्रशिक्षण स्थगित रहेगा।

शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों एवं SCERT, बिहार, पटना में 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण क्रमवार संचालित है। संचालित प्रशिक्षण के क्रम में दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को ईद (चांद के दृष्टिगोचर होने पर) एवं दिनांक 17 अप्रैल, 2024 को रामनवमी के दिन राजपत्रित अवकाश घोषित है। वहीं उक्त घोषित अवकाश के दिन प्रशिक्षण स्थगित रहेगा। प्रशिक्षण पुनः अगले दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी तथा प्रशिक्षण में सम्मिलित नहीं होने वाले प्रशिक्षुओं पर उचित कारवाई की जाएगी।

बता दें कि प्रशिक्षणचर्या पूर्ण करने के उद्देश्य से दिनांक 11 अप्रैल, 2024 का प्रशिक्षण 14 अप्रैल, 2024 को एवं 17 अप्रैल, 2024 का प्रशिक्षण 21 अप्रैल, 2024 को संचालित होगा। इसे अतिआवश्यक समझे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static