मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया संज्ञानः ईद और रामनवमी के मौके पर अवकाश घोषित

4/8/2024 10:42:09 PM

पटनाः एससीईआरटी (शिक्षा विभाग) ने होली के बाद ईद के मौके पर भी शिक्षकों की ट्रेनिंग को रख दिया था। 8 से 13 अप्रैल के बीच शिक्षकों की ट्रेनिंग होनी थी। 10 अथवा 11 अप्रैल को ईद है। जिसके बाद इमारत-ए-शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अलकासमी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।
 

ईद और रामनवमी के मौके पर अवकाश घोषित
वहीं अब इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रश्नोत्तरी करते हुए कहा गया है कि 10 और 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static