भाकपा माओवादी के तीन स्वयंभू कमांडरों ने किया आत्मसमर्पण

Thursday, Jul 30, 2020-11:04 AM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के तीन स्वयंभू कमांडरों ने बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) सुशील खोपड़े के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये तीनों पड़ोसी राज्य झारखंड के सीमावर्ती गया जिला के छकरबंधा वन क्षेत्र में सक्रिय थे। अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) सुशील खोपड़े ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों को सरकार द्वारा तय योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में गया के छकरबंधा थाना अंतर्गत मोहलिया गांव के सूबेदार यादव और मनदीप यादव के अलावा, गया जिला के लुटुआ थाना अंतर्गत असुराइन गांव का शशि भुइंया उर्फ रवि शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static