BPSC AEDO Recruitment 2025: तीन चरणों में होगी सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा, ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू
Thursday, Dec 04, 2025-04:29 PM (IST)
BPSC AEDO Recruitment 2025: BPSC सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी परीक्षा 2025 के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बड़ी अपडेट जारी कर दी है। विज्ञापन संख्या 87/2025 के तहत आवेदन संख्या अधिक होने के कारण आयोग ने परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया है। साथ ही अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू कर दिए गए हैं।
BPSC AEDO Recruitment 2025
जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें अब एक और मौका मिला है। आयोग के अनुसार: 5 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक प्रमाणपत्रों की वैधता पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार यथावत रहेगी:
शैक्षणिक प्रमाणपत्र मान्य तिथि: 26 सितंबर 2025
विज्ञापन में निर्धारित अन्य सभी शर्तें भी उसी प्रकार लागू रहेंगी।

BPSC AEDO Exam Pattern: परीक्षा तीन चरणों में होगी परीक्षा
आवेदन संख्या अधिक होने के चलते परीक्षा को तीन चरणों में लिया जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी चरणों के अंकों का निष्पक्ष मूल्यांकन Equipercentile Equating Technique से किया जाएगा, ताकि उम्मीदवारों के स्कोर का समानता के साथ Equalisation हो सके।
BPSC AEDO Exam Dates 2026: संभावित परीक्षा तिथियां
बीपीएससी ने AEDO परीक्षा के संभावित तिथियां भी जारी कर दी हैं:
- 10 एवं 11 जनवरी 2026
- 12 एवं 13 जनवरी 2026
- 15 एवं 16 जनवरी 2026

