CPI(ML) Protests: भाकपा माले ने बिहार सरकार के अतिक्रमण हटाने के अभियान की आलोचना की, बोले- अमीरों को फायदा...
Wednesday, Dec 03, 2025-03:55 PM (IST)
CPI(ML) Protests: भाकपा माले CPI(ML) के नेताओं ने बुधवार को बिहार सरकार के चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान की आलोचना की और आरोप लगाया कि "बुलडोजर कार्रवाई" से गरीब बेघर हो रहे हैं, जबकि अमीरों को फायदा हो रहा है।
"गरीब कहां जाएंगे"
पटना के गर्दनीबाग इलाके में हुई एक विरोध रैली को संबोधित करते हुए, पालीगंज के MLA संदीप सौरव ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह "लोगों को बेसहारा बनाकर एक सुंदर शहर का चेहरा दिखाने" की कोशिश कर रही है। उन्होंने पूछा, "अगर वे पटना को सुंदर बनाने के लिए सड़कों के किनारे गमले लगाएंगे, तो गरीब कहां जाएंगे?"
"आपको सत्ता से बाहर कर देंगे"
MLA संदीप सौरव ने आरोप लगाया कि "पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए" स्ट्रीट वेंडर और फुटपाथ की दुकानों को हटाकर "मॉल कल्चर" लाने की कोशिश की जा रही है। सरकार को चेतावनी देते हुए, सौरव ने कहा, "बिहार के लोग जरूरी नहीं कि पांच साल तक इंतजार करें। हम सड़कों पर कार्रवाई शुरू करेंगे और जरूरत पड़ने पर आपको सत्ता से बाहर कर देंगे।"

