मुजफ्फरपुर नाव हादसा: बागमती नदी से 3 लोगों के शव बरामद, बाकी लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी

Friday, Sep 15, 2023-02:55 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने से लापता हुए लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे खोज अभियान में शुक्रवार सुबह तीन लोगों के शव बरामद किए गए। वहीं बाकी बचे लापता लोगों का पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है। 

बाकी लोगों की तलाश में जुटी NDRF-SDRF की टीम 
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के साथ मिलकर बाकी बचे नौ लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। जिले के अधिकारी घाट के आस-पास लोगों के घरों में जाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई बच्चा लापता तो नहीं है। घाट के समीप चिकित्सकों का एक दल भी तैनात है और वहां पोस्ट-मार्टम जांच की सुविधा भी तैयार की गई है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

बता दें कि गुरुवार सुबह बागमती नदी के मधुर पट्टी घाट के समीप करीब 30 लोगों से भरी एक नाव पलट जाने से 11 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से ज्यादातर स्कूली छात्र और महिलाएं थीं। उन्होंने बताया कि नाव भट्टगामा घाट की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद 20 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static