बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Friday, Sep 13, 2024-09:10 AM (IST)

पटना: बिहार में  भारी वर्षा को लेकर मौसम विभाग का अपडेट आया है। मौसम विभाग ने आज बिहार के 25 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। इसमें 6 जिलों में भारी और 19 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है और इस क्षेत्र में उठने वाले मौसमी सिस्टम के कारण मानसून टर्फ के रूट में भी बदलाव होने की संभावना है। इसके प्रभाव से बिहार में फिर अच्छी बारिश होने की संभावना है।

बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में आगामी तीन से चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 13 सितंबर को गया, नवादा, जमुई, बांका और किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, समस्तीपुर, दरभंगा, सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में भी बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि, 14 सितंबर को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, मुजफ्फरपुर और बक्सर में भारी बारिश की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static