'कांग्रेस-RJD के बीच में कहीं कोई तालमेल नहीं', JDU बोली- तेजस्वी बोल रहे 1 करोड़ रोजगार देंगे और खरगे बोल रहे 30 लाख..

Wednesday, May 22, 2024-04:42 PM (IST)

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने पलटवार किया है।

'कांग्रेस और RJD के बीच में कहीं तालमेल नहीं'
जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या इंदिरा गांधी द्वारा दिए गए 'गरीबी हटाओ' के नारे का अनुपालन हो गया? कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और राजनीति वैकल्पिक आधार पर करनी चाहिए। तेजस्वी यादव बोल रहे हैं कि 1 करोड़ रोजगार देंगे और आप बोल रहे हैं कि 30 लाख, तो कौन झूठ बोल रहा है... ये प्रमाण है कि आपके(कांग्रेस और RJD) बीच में कहीं ताल-मेल नहीं है।

बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि हम पक्की नौकरी देने और 30 लाख सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कुछ लोग हैं जो ‘मोदी मोदी’ चिल्लाते हैं। वह ‘झूठों के सरदार’ हैं, फिर भी आप ‘मोदी मोदी’ करते हैं। मैं किसी को गाली नहीं देना चाहता और मैं मोदी के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन मैं मोदी की विचारधारा के विरुद्ध हूं और मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static