गश्त कर रहे सैप जवान को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

Thursday, Oct 08, 2020-03:20 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आ जाने से स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस (सैप) के एक जवान की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, संथाली टोला गांव के समीप बुधवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर गश्त के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सैप जवान इन्द्रकांत मिश्रा (48) को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जवान मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के जजबार गांव केे निवासी थे। वह करीब तीन माह पूर्व शिवनारायणपुर थाने में आए थे।

दुर्घटना के बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static