VIDEO: ‘सड़क खराब है तो तुरंत करिये शिकायत’, पथ निर्माण विभाग ने जनता की सुविधा के लिए की क्रांतिकारी पहल

Thursday, Oct 24, 2024-04:17 PM (IST)

पटना: बिहार के पथ निर्माण विभाग ने जनता की सुविधा के लिए क्रांतिकारी पहल की है। अब आम लोग भी अपने इलाके की खराब सड़कों की शिकायत पथ निर्माण विभाग से कर सकेंगे। इसके लिए नई प्रणाली विकसित की गई है। सूबे के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस नई प्रणाली का उद्घाटन किया। इसके बाद अगर आपके इलाके में कही सड़क खराब है तो आप पथ निर्माण विभाग की वेबसाइट के माध्यम से खराब सड़कों की शिकायत कर सकेंगे। शिकायत मिलते ही पथ निर्माण के सम्बन्धित अभियंता को इसकी सूचना मिल जाएगी। इसके बाद खराब सड़कों की मरम्मत की जाएगी। जांच में अगर ठेकेदार की ओर से किए गए निर्माण की गुणवत्ता खराब लगी तो नए सिरे से सड़क का निर्माण होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static