VIDEO: सावधान! Gaya में पागल सियार का आतंक, कई लोगों को किया घायल
Wednesday, Nov 20, 2024-03:59 PM (IST)
Gaya News: गया जिले में पगलाए सियार का आतंक देखा जा रहा है। अब तक कई बार सियार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है। सियार भीड़ से भी यह नहीं डर रहा और अचानक आकर हमला कर दे रहा है। अब तक सियार के हमले में तीन महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

