Pyal Gaming: कौन हैं पायल धरे? वायरल वीडियो की पूरी हकीकत जानें
Wednesday, Dec 17, 2025-09:10 PM (IST)
Pyal Gaming: गेमिंग इंडस्ट्री को अक्सर पुरुषों तक सीमित माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की 21 वर्षीय पायल धरे ने इसे पूरी तरह बदल कर रख दिया है। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अपनी मेहनत और गेमिंग स्किल्स के दम पर पायल अब सबसे चर्चित फीमेल गेमर्स में शामिल हैं।
हाल ही में पायल का नाम सोशल मीडिया पर एक अलग वजह से सुर्खियों में आया। एक प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ, लेकिन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह डीपफेक था और वीडियो पूरी तरह झूठा है। वीडियो का असली स्रोत अभी तक पता नहीं चला है। पायल ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह फिलहाल दुबई में छुट्टियां मना रही हैं और अपने फॉलोअर्स के साथ ऑनलाइन झलकियाँ साझा कर रही हैं।
गेमिंग करियर और उपलब्धियां
- पायल ने 2019 में यूट्यूब पर गेमिंग करियर की शुरुआत की। उनके कंटेंट में GTA V, PUBG और BGMI जैसे गेम शामिल हैं।
- 2023 में उन्हें Dynamic Gaming Creator of the Year का पुरस्कार मिला।
- 2024 में उन्हें Gaming Creator of the Year से सम्मानित किया गया।
- इसके अलावा, पायल भारत की पहली फीमेल गेमर बनीं जिन्होंने MOBIES 2024 में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके Instagram फॉलोअर्स 4.2 मिलियन और YouTube सब्सक्राइबर 4.49 मिलियन हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणा
पायल सिर्फ गेमिंग स्टार ही नहीं हैं, बल्कि युवाओं के लिए यह संदेश देती हैं कि मेहनत, टैलेंट और लगन से इंडस्ट्री में नाम कमाया जा सकता है। इस वायरल डीपफेक वीडियो ने उनके फैंस को हैरान किया, लेकिन पुष्टि हो चुकी है कि वीडियो पूरी तरह झूठा था और पायल की प्रतिष्ठा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

