Bihar bypoll: "बिहार की सभी 4 सीटों पर होगी NDA की जीत", भवन निर्माण मंत्री जयंत राज का दावा
Tuesday, Nov 12, 2024-12:57 PM (IST)

पटना: पटना में सोमवार को भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए बिहार में होने वाले उपचुनावों में एनडीए की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि हम लोगों की चारों सीटों पर जीत होगी। मंत्री ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता का समर्थन एनडीए के साथ है और सभी सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित है।
वहीं, इसके साथ ही मंत्री जयंत राज ने प्रशांत किशोर की नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी का जवाब भी दिया। कुशवाहा ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुद नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके हैं और अब बेवजह आरोप लगा रहे हैं।
कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर पहले नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके हैं और उन्हें नीतीश जी के विचारों और नीतियों की जानकारी है। कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर अब बेवजह उन पर आरोप लगा रहे हैं, जो सही नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Online Learning License: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, बिहार में बढ़ा ऑनलाइन आवेदन का चलन
