"सांसद का काम जनता की सेवा करना, न कि उन्हें धमकाना", सुधाकर सिंह के बयान पर प्रशांत किशोर का तंज

Saturday, Nov 09, 2024-05:02 PM (IST)

पटनाः जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राजद सांसद सुधाकर सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सांसद का काम जनता की सेवा करना है, न कि उन्हें धमकाना।

PK ने बिहार के नेताओं पर लगाया मुफ्तखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप
वहीं, प्रशांत किशोर ने बिहार के नेताओं पर मुफ्तखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अब जनता के पास जन सुराज के रूप में एक तीसरा विकल्प है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भ्रष्टाचार और अव्यवस्था से मुक्ति के लिए बदलाव का समर्थन करें। किशोर ने कहा कि जनता को अब फैसला करना होगा कि वे वही पुरानी व्यवस्था चाहते हैं या एक नई दिशा में बढ़ना चाहते हैं, जिससे उनके जीवन में वास्तविक परिवर्तन आ सके।

बता दें कि बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। इसी बीच सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि इस चुनाव में जो भी हो, वो रामगढ़ में अगले 5 साल तक रहेंगे और किसी से भी टकराने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने उपचुनाव में गुंडागर्दी की तो 300 बूथों पर लाठी से पिटाएंगे। सुधाकर सिंह ने कहा कि उपचुनाव केवल एक साल के लिए हैं। कौन जीतेगा, कौन हारेगा, मैं नहीं जानता। लेकिन सुधाकर सिंह यहां 5 साल रहेंगे, मुझसे टकराना होगा। इस बात को याद रख लें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static