"उपचुनाव में गुंडागर्दी हुई तो 300 बूथों पर लाठी से पिटाएंगे" RJD सांसद सुधाकर सिंह ने दी खुली धमकी
Saturday, Nov 09, 2024-03:40 PM (IST)
कैमूर: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। इसी बीच बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने एक विवादित बयान दे डाला। वहीं उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। बिहार में सियासत गर्मा गई है। सुधाकर सिंह ने कहा है कि इस चुनाव में जो भी हो, वो रामगढ़ में अगले 5 साल तक रहेंगे और किसी से भी टकराने से पीछे नहीं हटेंगे। अगर किसी ने उपचुनाव में गुंडागर्दी की तो 300 बूथों पर लाठी से पिटाएंगे।
"......ऐसे लोगों को घुटने पर लाना मुझे अच्छी तरह मालूम"
सुधाकर सिंह ने कहा उपचुनाव केवल एक साल के लिए हैं। कौन जीतेगा, कौन हारेगा, मैं नहीं जानता। लेकिन सुधाकर सिंह यहां 5 साल रहेंगे, मुझसे टकराना होगा। इस बात को याद रख लें। सांसद के सामने विधायक होता कुछ नहीं है। ये भी याद रखें कि बन जाने के बाद भी ऐसे लोगों को घुटने पर लाना मुझे अच्छी तरह मालूम है। ऐसे गुंडों को सीधा करना जानता हूं।
"गर्म मिजाज का आदमी हूं"
राजद सांसद ने आगे कहा पिछली बार वाली गलती नहीं करेंगे। 2020 में तीन जगह ही लाठी से पिटाए थे लोग, लेकिन इस बार चुनाव में गुंडागर्दी करेंगे तो 300 बूथों पर लाठी से पिटाएंगे ये याद रखना। उन्होंने कहा गर्म मिजाज का आदमी हूं। इसका उदाहरण लोगों ने देखा है। जब बिहार में RJD की नीतीश कुमार के साथ सरकार बनी थी, तो उस सरकार में मुझे कृषि मंत्री बनाया गया था। वहां भी मैं मुख्यमंत्री के सामने तन गया था।
मंत्री संतोष सिंह ने किया पलटवार
वहीं, इस पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री संतोष सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस दिन आरजेडी सांसद लाठी डंडे लेकर आयेगा, उसी डंडे से हम हड्डी तोड़ देंगे। बिहार में लाठी डंडे की सरकार नहीं है बल्कि डबल इंजन की सरकार है।