"नीतीश कुमार बार फिर कहीं जाने वाले हैं", अखिलेश सिंह का CM पर तंज- सफाई एक बार दी जाती है, 14 बार नहीं...

Sunday, Nov 17, 2024-08:55 AM (IST)

पटना: कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का बार-बार यह कहना कि वह राजग (NDA) के साथ हैं, इस बात का संकेत है कि जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो, जिन्होंने कई बार अपना रुख बदला है, ऐसा लगता है कि एक बार फिर कहीं जाने वाले हैं। 

अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। जब अखिलेश सिंह का ध्यान एक दिन पहले जमुई में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में दिए गए नीतीश कुमार के भाषण की ओर दिलाया गया तो उन्होंने यह बात कही। नीतीश कुमार ने महागठबंधन, जो कि "इंडिया" गठबंधन का बिहार संस्करण है, के साथ अपने दो अल्पकालिक गठबंधनों को एक "गलती" करार दिया था, जिसे वे "कभी नहीं दोहराना चाहते"। 

"ऐसा लगता है कि नीतीश जी फिर कहीं जाने वाले हैं"
कांग्रेस नेता ने कहा, "हमारे अनुमान के अनुसार, इस साल जनवरी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी के बाद से यह 14वीं बार है, जब नीतीश कुमार ने इस आशय का बयान दिया है"। उन्होंने कहा, "किसी को एक, दो या तीन बार स्पष्टीकरण देने की जरूरत पड‍़ती है। लेकिन, जब आप ऐसा 14 बार करते हैं, तो यह केवल संदेह को ही जन्म देता है। ऐसा लगता है कि नीतीश जी फिर कहीं जाने वाले हैं।" यह पूछे जाने पर कि क्या वह कुमार के महागठबंधन में वापस आने की संभावना की ओर इशारा कर रहे हैं, सिंह ने रहस्यमयी ढंग से टिप्पणी करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि वह हमारे साथ आएंगे या नहीं। लेकिन, वह निश्चित रूप से कहीं जा रहे हैं।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static