शिक्षकों की नियुक्ति पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा बयान, कहा- खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया होगी शुरू
Wednesday, Nov 13, 2024-05:20 PM (IST)
पटनाः जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने राज्य में शिक्षक नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में जो भी शिक्षकों की रिक्तियां हैं, उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार योग्य और मेरिट आधारित चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और BPSC परीक्षा के माध्यम से ही नियुक्तियां की जाएंगी।
योग्यता और मेरिट आधारित चयन पर जोर
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और पारदर्शी बनाया जाए। जो भी पद खाली हैं, उन्हें जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके और बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने यह भी कहा कि BPSC परीक्षा के माध्यम से होने वाली यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और सिर्फ योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस कदम से न केवल राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा, बल्कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को भी बढ़ावा मिलेगा।
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है और सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए उचित अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।