डाक विभाग ने बिहार स्वर कोकिला को दिया विशेष सम्मान, शारदा सिन्हा की याद में जारी किया खास लिफाफा

Wednesday, Dec 04, 2024-12:37 PM (IST)

पटना: भारतीय डाक विभाग में भी देश की महान विभूतियों पर डाक टिकट जारी करने की दशकों पुरानी परंपरा है। इसी क्रम में डाक विभाग ने पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका दिवंगत शारदा सिन्हा की याद में एक विशेष आवरण लिफाफा जारी किया है। यह लिफाफा पटना में आयोजित तीन दिवसीय ‘बिहार फिलेटलिक एग्जिबिशन’ के दौरान प्रकाशित किया गया है।

नॉर्थ बिहार फिलेटलिस्ट सोसाइटी के सदस्य आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि यह भारतीय डाक विभाग के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी विभूति के दिवंगत होने के एक महीने के भीतर ही विशेष आवरण लिफाफा जारी किया गया हो। इससे पहले ऐसा सम्मान किसी अन्य हस्ती को नहीं मिला था।

बता दें कि शारदा सिन्हा को डाक विभाग द्वारा समर्पित विशेष आवरण को सुंदर कलात्मक तरीके से सजाया गया है। इस विशेष आवरण लिफाफे के अग्रभाग पर शारदा सिन्हा की दो तस्वीरें और एक हारमोनियम का चित्र है। लिफाफे पर एक कैंसिलेशन मुहर भी बनाई गई है, जिसमें दिवंगत शारदा सिन्हा का नाम लिखा हुआ है। लिफाफे पर उनका संक्षिप्त जीवन परिचय हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है।  इस लिफाफे की कीमत मात्र ₹25 है।

गौरतलब है कि पद्म भूषण शारदा सिन्हा का 5 नवंबर को निधन हो गया था। वह लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रही थीं और उन्होंने दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static