VIDEO: रात के अंधेरे में पुलिसवाले ने कर दी ऐसी हरकत….वीडियो हुआ वायरल
Thursday, Jan 05, 2023-02:16 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया जहां चोर को पकड़ने वाला पुलिस ही चोर बन गया और भीषण ठंड में जलावन की चोरी कर ली। पुलिस की चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल हो रहे इस वीडियो में यह बताया जा रहा है कि बखरी थाना क्षेत्र के कमास्थान मोहल्ले में एक लकड़ी व्यवसाई ललित शर्मा के घर के सामने पुलिस की गाड़ी से जवान पहुंचा और जलावन उठाकर अपने गाड़ी में रखने लगा। अब लकड़ी चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।