पहले कारोबारी के घर में की नौकरानी की हत्या, फिर 1 करोड़ की संपत्ति लूटकर बिहार भागे जीजा-साला
Saturday, Aug 21, 2021-03:30 PM (IST)

पटना/ नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक कारोबारी के घर में इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहे 2 लोग घर से 1 करोड़ की संपत्ति चुराकर बिहार भाग गए। आरोपियों ने घर में काम करने वाली नौकरानी की हत्या भी कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर की है जहां प्रीतपाल नामक एक कारोबारी अपने परिवार सहित रहते हैं। उनके घर मे सरिता नामक एक महिला काफी समय से काम करती थी। 15 अगस्त को प्रीतपाल अपने परिवार के साथ बाहर लंच के लिए गए हुए थे। उनके घर में 2 व्यक्ति इलेक्ट्रीशियन रिपेयरिंग का काम कर रहे थे, वह रिश्ते में जीजा-साले थे। प्रीतपाल के जाने के बाद सरिता घर पर अकेली थी इस बात का फायदा उठाकर राहुल व अनिल ने सरिता की हत्या कर घर से सारे गहने व नकदी चुरा लिए और फरार हो गए। वहीं शाम को जब प्रीतपाल परिवार को साथ घर वापस आया तो उसने देखा कि सारा घर खून से लथपथ पड़ा है और सरिता का शव भी एक तरफ पड़ा हुआ।
इस घटना के देखने के बाद प्रीतपाल ने तुरंत पुलिस को सूचित किया व घटना के बारे में बताया। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि घर से गहनों सहित नकदी भी गायब है। प्रीतपाल ने पुलिस को बताया कि 2 युवक उसके घर में इलेक्ट्रीशियन रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने युवकों की शिनाख्त शुरू की तो पता चला कि वह बिहार भाग गए हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार पहुंची और राहुल को गिरफ्तार किया। राहुल के पास से पुलिस को 18 लाख रुपए नकदी बरामद हुई है, फिलहाल जीजा अनिल अभी भी फरार है।