VIDEO: पति ने की थी डेढ़ लाख रुपये में पत्नी की हत्या की डील, अवैध संबंध को लेकर होते थे झगड़े
Monday, Feb 20, 2023-04:09 PM (IST)
बेगूसरायः बेगूसराय में दिनदहाड़े हुई एक महिला की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल पति समेत अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार भी बरामद कर लिए। बता दें कि बखारी थाना क्षेत्र के जोकयाही पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीनने के दौरान मोना रानी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब इस मामले में पुलिस ने जांच कर पूरे मामले का उद्भेदन किया है।