VIDEO फिर गर्म हुआ 1932 आधारित खतियान का मुद्दा, राज्यपाल ने वापस लौटाया विधेयक

Tuesday, Jan 31, 2023-01:48 PM (IST)

रांची: हेमंत सरकार की ओर से पारित 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति से संबंधित विधेयक को राज्यपाल रमेश बैस ने यह कहकर लौटा दिया कि दोबारा समीक्षा करें। राज्यपाल के इस कदम के बाद झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मोराबादी मैदान में राज्यपाल रमेश ने हेमंत सोरेन की सराहना की, लेकिन महज 72 घंटे में ऐसा क्या हो जाता है की हाई कोर्ट और कानून का हवाला देकर विधेयक को वापस कर दिया जाता है। साथ ही महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि जल्द ही भाजपा को एक्सपोज करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static