VIDEO: बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल ! काफिले में शामिल फायर ब्रिगेड की गाड़ी पलटी
Tuesday, Apr 18, 2023-11:14 AM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ के काफिले में शामिल फायर ब्रिगेड की गाड़ी नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बाल-बाल बचे। दमकल के चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे भगवानपुर में हादसा हुआ। फिलहाल इस हादसे को लेकर पुलिस का अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं राज्यपाल का काफिला हाइवे पर घटना के बाद रुका नहीं और मुजफ्फरपुर की तरफ बढ़ते चला गया।