बुलेट भी फेल, धमाके भी बेअसर! बिहार सरकार ला रही है फुल प्रूफ बुलेटप्रूफ गाड़ियां

Sunday, Apr 27, 2025-09:44 AM (IST)

पटना: बिहार सरकार ने राज्य के वीवीआईपी नेताओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां खरीदने का फैसला लिया है। इस योजना पर कुल 15.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, और अब इसे कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है।

नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में शामिल होंगी। इन्हें विशेष रूप से इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि AK-47 जैसी खतरनाक हथियारों से चलाई गई गोलियां और शक्तिशाली धमाके भी इन पर असर नहीं डाल सकें। यहां तक कि गैस अटैक जैसी आपात स्थितियों से भी ये गाड़ियां सुरक्षा प्रदान करेंगी।

VVIP मेहमानों के लिए भी होंगी उपलब्ध

सरकार की योजना केवल मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक सीमित नहीं है। इन बुलेटप्रूफ गाड़ियों का उपयोग उपमुख्यमंत्री, पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ बिहार दौरे पर आने वाले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष VVIP मेहमानों के लिए भी किया जाएगा। इससे साफ है कि राज्य सरकार VVIP सुरक्षा के लिए अत्यधिक गंभीरता दिखा रही है।

वर्तमान में सिर्फ छह बुलेटप्रूफ गाड़ियां

फिलहाल बिहार सरकार के पास मात्र छह बुलेटप्रूफ गाड़ियां हैं, जिनमें से दो काफी पुरानी हो चुकी हैं। शेष चार गाड़ियां लगभग चार साल पहले खरीदी गई थीं। बदलते सुरक्षा माहौल को देखते हुए सरकार ने नई गाड़ियों की खरीद को जरूरी माना है।

वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना शहर में गैर-बुलेटप्रूफ हुंडई आयोनिक 5 कार का उपयोग कर रहे हैं, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है। वहीं, पटना के बाहर यात्रा के दौरान वे बुलेटप्रूफ टाटा सफारी का इस्तेमाल करते हैं। नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों के आने से अब मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य VVIPs की सुरक्षा पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static