मोतिहारी में बंद घर में हुआ जोरदार धमाका! कांप उठा पूरा इलाका

Monday, Apr 14, 2025-01:15 PM (IST)

Motihari Blast News: बिहार के मोतिहारी में एक बंद घर में जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया है। वहीं इस अचानक हुए विस्फोट से लोग दहशत में आ गए। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर रात जिले के  कुंडवा चैनपुर थाना के जटवलिया गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहुत समय से बंद एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि बहुत दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी। वहीं इस धमाके की आवाज से आस-पास के लोग सिहर उठे। बताया जा रहा है कि जिस घर में धमाका हुआ है वह किसी कपिल देव दुबे नामक शख्स का है। 

इधर धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। वही धमाका के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर पूरे घर को सील कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static