"बिहार में नीतीश के नेतृत्व में अगली सरकार बनाएगी NDA", नायब सैनी के बयान से मची हलचल के बाद बोले सम्राट चौधरी
Monday, Apr 14, 2025-05:59 PM (IST)

Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) राज्य में जनता दल-यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में अगली सरकार बनाएगा।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सम्राट चौधरी ने एक समारोह के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार ने 'आंबेडकर समग्र सेवा अभियान' की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आदिवासियों और दलितों के लिए बनाई गई योजनाएं सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। चौधरी ने कहा, ‘‘बाबासाहब आंबेडकर की जयंती पर एक अभियान शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई। यह अभियान अनुसूचित जातियों और जनजातियों के प्रति उनकी गहरी चिंता को दर्शाता है।" उन्होंने कहा, "अभियान के तहत अधिकारी उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत 22 योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे। सभी पंचायतों में यह जायजा लिया जाएगा। जहां भी सभी लोगों तक लाभ नहीं पहुंचा होगा, वहां सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।"
"हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने के लिए तत्पर"
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पार्टी को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने की उम्मीद है, जिस पर विवाद उत्पन्न हो गया था। सैनी के इस बयान पर भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने जवाब दिया, "भाजपा-नीत राजग नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में सरकार चला रही है। हम उनके नेतृत्व में अगली सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं।"