VIDEO: रोहतास के तुतला भवानी वॉटरफॉल का रौद्र रूप! पर्यटकों पर वन विभाग ने लगाई रोक
Thursday, Aug 08, 2024-04:08 PM (IST)
रोहतास: रोहतास(Rohtas) जिले के तिलौथू थाना अंतर्गत प्रसिद्ध मां तुतला भवानी वॉटरफॉल (Tutla Bhawani Waterfall )का रौद्र रूप देखने को मिला है। दरअसल, रोहतास कैमूर की पहाड़ी पर लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण वॉटरफॉल से अत्यधिक मात्रा में पानी गिर रहा है, जिससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।