बदल गई है सोच...दूसरी बेटी पैदा होने पर खुशी से झूमा परिवार, कार को फूलों से सजाकर अस्पताल पहुंचा पिता

Saturday, Mar 05, 2022-01:43 PM (IST)

बेतियाः बेटियों को लेकर अब समाज की सोच बदल रही है। अब बेटियां बोझ नहीं समझी जातीं और न ही उन्हें हिकारत भरी नजरों से देखा जाता है। ऐसी ही एक उदाहरण बिहार के बेतिया जिले में देखने को मिली है, जहां बेटी पैदा होने पर पूरे परिवार ने जश्न मनाया। पिता कार को फूलों से सजाकर बेटी को लेने अस्पताल पहुंचे।

दरअसल, पूरा मामला बेतिया के चपरिया गांव का है। बताया जा रहा है कि शेषनाथ कुमार की पत्नी मैनांटाड़ पीएचसी में भर्ती थी। गुरुवार की रात उनके यहां बेटी ने जन्म लिया। इसकी सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य झूम उठे। परिजनों को घर में बेटी पैदा होने की इतनी खुशी थी कि वह रात में ही मिठाइयां बांटने लगे। हालांकि, शेषनाथ के घर यह दूसरी बेटी पैदा हुई है।

पिता शेषनाथ ने बेटी को अस्पताल से घर लाने के लिए एक कार किराए पर ली। इसके बाद कार को फूलों से सजाया गया और नन्ही परी को लाने अस्पताल चले गए। फिर मां और बेटी को कार में बैठा कर घर लाया गया। इसके बाद दोनों की आरती उतारकर उनका गृह प्रवेश कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static