चोरी कर भाग रहे युवक को घरवालों ने पकड़ा, बंधक बनाकर बेरहमी से की पिटाई, VIDEO वायरल

Saturday, Aug 14, 2021-05:43 PM (IST)

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें चोर को रंगेहाथ पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई की जा रही है। एक व्यक्ति युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे जमीन पर पटक रहा है। वहीं युवक की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के बिक्रमगंज थाने क्षेत्र के असकामिनी नगर का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विकास गिरि नाम का युवक रोशनदान के रास्ते एक घर में घुस गया और कई मोबाइल व कीमती सामान चुराकर भागने लगा। इसी बीच घर के मालिक ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद घरवालों ने उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई कर दी।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति चोर के हाथ-पैर बांधकर उसे जमीन पर पटक रहा है और लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर रहा है। इतना ही नहीं, पिटाई करने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static