चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में अंतिम आरोपी की बहस पूरी, 15 फरवरी को आएगा फैसला
Saturday, Jan 29, 2022-09:07 PM (IST)

पटनाः चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले RC47A/96 में 15 फरवरी को फैसला आएगा, जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को मामले के अंतिम आरोपी की ओर से बहस पूरी की गई, जिसके बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने फैसले के लिए 15 फरवरी की तारीख निर्धारित की। कोर्ट ने लालू यादव समेत 102 आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 102 लोग ट्रायल फेस कर रहे हैं, जिनमें लालू प्रसाद यादव भी शामिल हैं। लालू फिलहाल चारा घोटाले के अन्य मामले में जमानत पर हैं और दिल्ली में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।